एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल की ऐतिहासिक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों के सटीक प्रदर्शन के दम पर मैच पर मज़बूत नियंत्रण स्थापित कर लिया है। गिल ने शानदार 269 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 587 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज़ 25 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत अभी भी मेज़बान टीम से 510 रन आगे है।
ब्रूक की हरकत पर गिल और पंत ने जताई आपत्ति
दिन के अंतिम सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक की धीमी रणनीति को लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अंपायर से शिकायत की। हुआ यूं कि 19वें ओवर में जब रवींद्र जडेजा गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो ब्रूक हर गेंद के बाद बार-बार समय ले रहे थे। कभी दस्ताने ठीक करना तो कभी हेलमेट, उनका उद्देश्य ओवर की गति को धीमा करना प्रतीत हो रहा था।
ऋषभ पंत ने इस व्यवहार को लेकर अंपायर से सवाल किया और कहा, “गेंदबाज़ तैयार है, लेकिन बल्लेबाज़ हर बार जानबूझकर देरी कर रहा है।” जडेजा ने भी अंपायर से इसका कारण जानना चाहा, जिसके बाद ब्रूक को चेतावनी दी गई।
बताया जा रहा है कि ब्रूक चाहते थे कि जडेजा के ओवर के बाद दिन का खेल समाप्त हो जाए, ताकि उन्हें एक और ओवर का सामना न करना पड़े और वे नाबाद लौट सकें।
गिल का जवाब और ब्रूक की स्लेजिंग
इससे पहले, जब शुभमन गिल तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, तब स्लिप में खड़े ब्रूक ने कहा, “290 पार करना आसान नहीं होता।” इस पर गिल ने पलटकर पूछा, “तुमने कितने तिहरे शतक लगाए हैं?” यह बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि, इस दौरान शायद गिल का ध्यान भटका और वह 269 रन पर आउट हो गए। दूसरी ओर, ब्रूक की रणनीति को लेकर भारतीय टीम में नाराज़गी स्पष्ट दिखी।
मैच की स्थिति
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड 77/3 पर संघर्ष कर रहा है। भारत की पहली पारी के स्कोर के मुकाबले इंग्लैंड अब भी 510 रन पीछे है। ऐसे में तीसरे दिन भारत को बढ़त और मजबूत करने का सुनहरा मौका रहेगा।
Read News: गुरुग्राम में बनेगा भारत का पहला डिज्नीलैंड, मानेसर में 500 एकड़ जमीन चिन्हित