भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने एक बार फिर अपनी जीत की लय बरकरार रखी।
दो महीने की चोट के बाद लौटे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 28 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 175 रन तक पहुंचाया। हार्दिक की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही; शुभमन गिल पहले ही ओवर में आउट हो गए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा भी जल्दी पवेलियन लौटे। 78 रन पर टीम ने पहले ही 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन हार्दिक ने पारी संभाली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डिकॉक को आउट किया और जल्दी ही ट्रिस्टन स्टब्स भी पवेलियन लौट गए। एडन मार्करम और डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ बड़ी शॉट्स लगाए, लेकिन अक्षर पटेल ने कप्तान मार्करम को बोल्ड कर विकेटों की झड़ी लगाई। इसके बाद हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की संयुक्त गेंदबाजी से अफ्रीकी टीम सिर्फ 74 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। यह साउथ अफ्रीका का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका सबसे छोटा स्कोर 87 रन था, जो 2022 में भारत के खिलाफ दर्ज किया गया था।
टीम इंडिया की इस बड़ी जीत से उनकी टी20 लय बरकरार रही, जबकि साउथ अफ्रीका कटक के मैदान पर लगातार दूसरी हार झेल गई और अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सकी।