भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 52 रन की जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 246 रन पर ढेर हो गई। अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलफार्ट ने जरूर शतकीय पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मुड़ गया।

शेफाली-दीप्ति ने दिलाई जीत

फाइनल मुकाबले में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। शेफाली ने जहां 87 रनों की दमदार पारी खेली और दो विकेट भी झटके, वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाने के साथ अपनी फिरकी से पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने एक रनआउट में भी योगदान दिया, जिससे भारत की जीत पक्की हो गई।

टॉस हारना बना शुभ संकेत

कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस हार गईं, लेकिन यह भारत के लिए ‘गुडलक’ साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने 100 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर ऋचा घोष ने तेजतर्रार 34 रन जोड़े।

गेंदबाजों ने किया कमाल

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा और श्री चरनी ने मिलकर तीन विकेट हासिल किए। पूरी टीम ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को दबाव में रखा और जीत सुनिश्चित की।

हरमनप्रीत का सपना हुआ पूरा

कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह जीत बेहद भावुक रही। 12 आईसीसी टूर्नामेंट में असफल रहने के बाद उन्होंने आखिरकार 2025 में इतिहास रच दिया। वनडे वर्ल्ड कप 2009, 2013, 2017 और 2022 में मिली नाकामियों के बाद यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के सुनहरे युग की शुरुआत मानी जा रही है।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने साबित कर दिया कि उसकी बेटियां अब किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं। उन्होंने पूरे देश को गर्व से सिर ऊँचा करने का मौका दिया है।

पीएम मोदी ने टीम को दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी। विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम। यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम ICC Womens WorldCup 2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचा रही है। आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को बधाई।