आईसीसी ने बॉब सिम्पसन के निधन पर शोक जताया

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉब सिम्पसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सिम्पसन का शनिवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में गिना जाता था।

ICC अध्यक्ष जय शाह ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सिम्पसन की क्रिकेट में अमिट छाप रही। खिलाड़ी, कप्तान और बाद में कोच के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नई दिशा दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल को प्रेरित किया। उनके मार्गदर्शन में कई खिलाड़ी ऐसे बने जो बाद में क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।

सिम्पसन ने 1957 से 1978 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैचों में 4,869 रन बनाए। ICC ने उनके परिवार, मित्रों और क्रिकेट समुदाय के प्रति संवेदनाएँ प्रकट की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here