आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025-26 के तीसरे लीग मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मैच की जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की युवा लेफ्ट-आर्म स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा पर आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने का नोटिस जारी किया है।
बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में म्लाबा ने भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल को आउट किया। विकेट गिरने के तुरंत बाद म्लाबा ने देओल की ओर हाथ हिलाया, जिसे आईसीसी ने “उकसाने वाला इशारा” माना। मैच रेफरी ट्रूडी एंडरसन ने मामले की जांच के बाद म्लाबा को एक डिमेरिट पॉइंट और आधिकारिक चेतावनी दी। इस कार्रवाई को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत वर्गीकृत किया गया, जिसमें विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को उकसाने वाली भाषा, हरकत या इशारे को प्रतिबंधित किया गया है।
मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह लक्ष्य हासिल किया और मैच जीत लिया। म्लाबा ने 10 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट झटके, जिसमें हरलीन देओल का विकेट भी शामिल था।
यह जीत साउथ अफ्रीका की तीसरे मैच में दूसरी जीत रही। वहीं, म्लाबा ने आईसीसी की चेतावनी स्वीकार कर उल्लंघन की जिम्मेदारी ली।