भारत ए को अंतिम वनडे में हार, 2-1 से जीती सीरीज

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने भारत ए को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 9 विकेट से हराकर सीरीज का समापन किया। हालांकि शुरुआती दो मैच जीतने के कारण भारतीय टीम ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 52 और यास्तिका भाटिया ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली। नंदिनी कश्यप ने 28 रन जोड़े, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम बड़ी पारी नहीं खड़ी कर सकी। ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तान ताहलिया मैकग्रा ने तीन विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने महज 27.5 ओवर में 222 रन बनाकर जीत दर्ज की। एलिसा हीली ने 84 गेंदों पर नाबाद 137 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके साथ ताहलिया विल्सन ने 59 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े। राधा यादव ने विल्सन को आउट कर भारत को एकमात्र सफलता दिलाई।

भारतीय टीम की फील्डिंग भी कमजोर रही और उसने हीली को दो जीवनदान दिए, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here