19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगी। इस मैच को भारतीय क्रिकेट के लिए खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग सात महीने के बाद टीम इंडिया की ओर से मैदान में उतरेंगे।

लेकिन इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक चिंता की बात यह है कि पर्थ में बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम एजेंसी एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पर्थ में बारिश की संभावना 63 फीसदी है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, यानी भारत में यह मुकाबला सुबह 9 बजे शुरू होगा। मैच की शुरुआत के समय बारिश की संभावना 50-60 फीसदी बताई जा रही है, जिससे मुकाबला प्रभावित हो सकता है।

9 साल बाद खास मौका
रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए लगभग चार साल बाद बतौर खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इससे पहले उन्हें 2021 में विराट कोहली की जगह वनडे कप्तान बनाया गया था। इस मैच के जरिए 9 साल बाद रोहित और विराट एक साथ किसी कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। आखिरी बार ऐसा दृश्य 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में देखने को मिला था।

रिकॉर्ड और चुनौती
टीम इंडिया पर्थ में वनडे मैच खेलने के लिए पहली बार उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले हैं और हर बार हार का सामना किया है। भारत के लिए यह सकारात्मक संकेत है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में भारत का रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है। पिछले 54 मैचों में टीम इंडिया ने केवल 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 38 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

फैंस की निगाहें शुभमन गिल की कप्तानी और रोहित-विराट की वापसी पर टिकी हैं, लेकिन मौसम की वजह से रोमांच प्रभावित होने का डर बना हुआ है।