एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के नायक बने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्पिनर कुलदीप यादव, जिन्होंने क्रमशः बल्ले और गेंद से दम दिखाया।
अभिषेक शर्मा ने मुश्किल पिच पर आक्रामक खेल दिखाते हुए सिर्फ 37 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। हालांकि शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में मात्र 18 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट लिए। उनके साथ वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने भी शुरुआती सफलता दिलाकर दबाव बनाया। भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज टिक नहीं सके और टीम 127 रन पर सिमट गई।
इस जीत के साथ भारत 12वीं बार एशिया कप फाइनल में पहुंचा है। टीम ने अब तक 8 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत का अगला मुकाबला सुपर-4 का औपचारिक मैच श्रीलंका से 26 सितंबर को होगा, जबकि खिताबी भिड़ंत 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल में होगी।