अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन ही जीत हासिल कर ली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पारी और 140 रनों से वेस्टइंडीज को मात दी और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित की थी, जिससे उसे 286 रनों की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में केवल 146 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इस तरह से भारत ने पहले टेस्ट में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी निराशाजनक
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों पारियों में बेहद कमजोर साबित हुई। उनकी पिछली 15 पारियों में केवल दो बार ही टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर पाई। इस मैच में भी एलिका अथानाजे ने 38, जस्टिन ग्रीव्स 25 और जेडन सील्स 22 रन बनाए, जबकि अधिकांश बल्लेबाज बहुत कम स्कोर पर आउट हो गए।

जडेजा और सिराज की गेंदबाजी रही कारगर
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाया। जडेजा ने अपनी पहली पारी में नाबाद शतक बनाया और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह इस पारी में बिना विकेट लिए लौटे।

पहली पारी में राहुल, जुरेल और जडेजा का शतक
भारत की पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने 197 गेंदों पर 100 रन बनाए, जबकि जुरेल ने 210 गेंदों में 125 रन और जडेजा ने 176 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाया।

भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज का कमजोर रिकॉर्ड
हाल के वर्षों में वेस्टइंडीज का भारत में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। पिछले पांच टेस्ट मैचों में उसे चार बार पारी की हार झेलनी पड़ी और एक बार 10 विकेट से हार मिली। अहमदाबाद का यह मैच भी तीन दिन के भीतर खत्म हुआ।

दोनों टीमें अब 10 अक्तूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी।