सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से पराजित कर सम्मानजनक विदाई ली। इस जीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अहम योगदान दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रन की स्थिर साझेदारी बनी, जो 169 गेंदों में पूरी हुई।
रो-को ने सबको दिखाया दम
हाल ही में आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित और कोहली ने साबित कर दिया कि वे अभी भी भारतीय टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। रोहित ने जोरदार शतकीय पारी खेली, जबकि कोहली ने धैर्यपूर्वक उनका साथ देते हुए अर्धशतकीय पारी पूरी की।
रोहित शर्मा का ऐतिहासिक शतक
भारत ने 236 रन के लक्ष्य का पीछा 38.3 ओवर में पूरा किया। रोहित ने नाबाद 121 रन की पारी खेली और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन जोड़े। कप्तान कैलम गिल ने 24 रन का योगदान दिया। रोहित का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक भी साबित हुआ। इस पारी के साथ ही वह वनडे में 33 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
रोहित शर्मा अब तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20I) में पांच या उससे अधिक शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए शतक:
-
रोहित शर्मा – 6 (33 पारी)
-
विराट कोहली – 5 (32 पारी)
-
कुमार संगकारा – 5 (49 पारी)
हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। रेनशॉ ने 56 रन की सर्वाधिक पारी खेली, जबकि कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रन जोड़े। भारत की ओर से हर्षित राणा ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले।
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज का शानदार समापन किया और युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों ने मिलकर टीम की मजबूती साबित की।