एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ फील्डिंग ने भी निराश किया। टीम इंडिया के तीन अनुभवी खिलाड़ी—केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल—ने अहम मौकों पर लापरवाही दिखाई, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने का मौका मिला और भारत की जीत हाथ से निकल गई।
अक्षर पटेल ने छोड़ा आसान कैच
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चूक 16वें ओवर में हुई, जब नीतीश रेड्डी की गेंद पर अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट का कैच छोड़ दिया। यह कैच पॉइंट क्षेत्र में सीधा हाथों में आया था, लेकिन अक्षर उसे लपक नहीं सके। उस समय शॉर्ट 24 रन पर खेल रहे थे। अगर यह कैच पकड़ लिया जाता, तो मैच का रुख भारत के पक्ष में मुड़ सकता था।
सिराज और राहुल की लापरवाही भी भारी पड़ी
इसके बाद 29वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एक और आसान कैच छोड़कर टीम को बड़ा झटका दिया। वहीं विकेटकीपर केएल राहुल ने रन आउट का सुनहरा मौका गंवा दिया। मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेन शॉ के बीच रन लेने में गलतफहमी हुई थी, लेकिन राहुल समय पर गेंद के पास नहीं पहुंचे, जिससे शॉर्ट सुरक्षित क्रीज तक पहुंच गए।
टीम इंडिया ने गंवाए चार मौके
पूरे मैच में भारतीय फील्डरों ने तीन कैच और एक रन आउट का मौका छोड़ दिया। इन गलतियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। अगर फील्डिंग स्तर उम्मीदों पर खरा उतरता, तो परिणाम भारत के पक्ष में हो सकता था।
एडिलेड की पिच पर टीम इंडिया का यह प्रदर्शन दिखाता है कि बल्लेबाजी के साथ अब फील्डिंग में भी सुधार की सख्त जरूरत है, वरना छोटे-छोटे मौके ही मैच का रुख बदल सकते हैं।