गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को मजबूती से शुरुआत दिलाई। रेयान रिक्लेटन और एडेन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की, जो इस सीरीज की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। हालांकि, मार्करम 38 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले नौ टेस्ट में आठवीं बार टॉस गंवाया। रिक्लेटन और मार्करम की जोड़ी ने कप्तान तेम्बा बावुमा के पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित कर दिया। लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 156 रन बना लिए थे, जिसमें बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स की 50+ रनों की साझेदारी भी शामिल रही।
दिलचस्प बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने 2010 से एशिया में खेले गए 12 द्विपक्षीय टेस्ट में 17 अलग-अलग ओपनिंग जोड़ी बनाई हैं। मार्करम और रिक्लेटन दूसरी ऐसी जोड़ी हैं जिन्होंने एक सीरीज में दो बार 50+ रनों की साझेदारी की है। इससे पहले यह उपलब्धि डीन एल्गर और स्टियान वान जिल की जोड़ी के नाम दर्ज थी।
इस टेस्ट में बावुमा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। बावुमा दक्षिण अफ्रीका के नौवें ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने यह आंकड़ा हासिल किया। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 20 पारियों में हासिल की, जो दक्षिण अफ्रीका के इतिहास में सबसे तेजी से 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। उनके अलावा डुडले नोर्से ने भी इतनी पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि ग्रीम स्मिथ ने यह रिकॉर्ड 17 पारियों में बनाया था।