भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का आगाज हो गया है, और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में वापसी कर चुके हैं। इस मैच ने एक युवा खिलाड़ी के लिए भी खास महत्व रखता है। टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को अब वनडे में डेब्यू का अवसर मिला।
पर्थ बना नीतीश के लिए खास:
सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया, जहां शुभमन गिल ने अपने पहले वनडे कप्तानी मैच में रेड्डी को टीम में शामिल किया। इस अवसर के साथ ही नीतीश टीम इंडिया के 260वें वनडे खिलाड़ी बन गए। उन्हें उनकी ODI कैप पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सौंपी। नीतीश इस सीरीज में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किए गए हैं।
पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम नीतीश के लिए पहले भी यादगार रहा है। लगभग एक साल पहले इसी मैदान पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। टेस्ट डेब्यू में नीतीश ने 41 और 38 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और मिचेल मार्श का विकेट भी लिया। अब उनके वनडे करियर की शुरुआत इसी मैदान पर हो रही है और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनका प्रदर्शन इसी तरह दमदार रहे।
IND vs AUS – प्लेइंग 11:
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, जॉश फिलिपे, मिचेल ओवन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैट कूहनेमन, जॉश हेजलवुड।