अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और भारत 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगा।

श्रेयस अय्यर को फिर नहीं मिला मौका
अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है। यह फैसला चौंकाने वाला माना जा रहा है, क्योंकि आईपीएल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। टीम चयन की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई, जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे।

श्रेयस को लेकर पूछे गए सवाल पर अगरकर ने कहा कि स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल का उदाहरण देते हुए बताया कि अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है और वे गेंदबाजी भी कर सकते हैं, इस कारण यशस्वी को इंतजार करना पड़ा। इसी तरह श्रेयस के मामले में भी टीम संयोजन की मजबूरी रही। अगर 15 से अधिक खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होता तो श्रेयस अय्यर को जरूर शामिल किया जाता।

बुमराह पर चयनकर्ताओं का बयान
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “टी20 विश्व कप के बाद वह टेस्ट कार्यक्रम में व्यस्त थे। अब वे टीम में लौट रहे हैं और हमें खुशी है कि वे हमारे साथ हैं।”
वहीं, अजीत अगरकर ने कहा कि टीम चाहती है कि बुमराह लंबे समय तक उपलब्ध रहें, लेकिन चोटों ने उन्हें काफी परेशान किया है। फिलहाल फिजियो उनकी निगरानी कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह अधिकतर समय टीम के लिए खेल पाएंगे।