आईपीएल 2025 का 44वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसे बारिश होने की वजह से रद्द कर दिया गया है, जिसमें दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया है। इस मैच में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया है। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने जहां 83 रनों की पारी खेली तो वहीं प्रियांश आर्य के बल्ले से 69 रनों की पारी देखने को मिली। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं केकेआर की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो एक ओवर के बाद ही बारिश आने की वजह से मैच फिर दुबारा शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।