गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को शुरुआत में बड़ा झटका लगा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पारी के सातवें ओवर में केएल राहुल की बड़ी चूक ने भारतीय टीम को भारी नुकसान पहुंचाया।

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एडेन मार्करम का कैच केएल राहुल ने छोड़ दिया, जबकि यह एक आसान कैच था। मार्करम उस समय केवल 4 रन पर थे और टीम का स्कोर 16 रन ही था। इस चूक के कारण भारत को पहले विकेट के लिए कुल 66 रन अतिरिक्त खर्च करने पड़े।

मार्करम ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और रायन रिकल्टन के साथ पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच में टीम इंडिया को इस चूक से शुरुआत में ही दबाव का सामना करना पड़ा।

टीम के लिए यह सबक है कि बड़े मैचों में शुरुआती मौके गंवाना कितना महंगा पड़ सकता है। गुवाहाटी टेस्ट में अभी मुकाबला जारी है और दोनों टीमें पहले विकेट के बाद आगे बढ़ रही हैं।