दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीतने के बावजूद टीम इंडिया अभी तक ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच शुरू हुआ यह विवाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) तक पहुंच गया है।

वायरल वीडियो में क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मोहसिन नकवी के साथ खड़ा एक व्यक्ति भारतीय टीम के साथ ACC प्रमुख के कथित व्यवहार की आलोचना कर रहा है। वीडियो में नकवी मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे वीडियो में कही जा रही बातें मान रहे हैं।

वीडियो में व्यक्ति कहता है कि भारतीय टीम ट्रॉफी लेने के लिए मैदान पर खड़ी थी, लेकिन नकवी ने इसे अपने पास रखते हुए कार में ले लिया। उन्होंने टीम इंडिया के साथ ‘आतंकवादियों जैसा व्यवहार’ किया और पूरे भारत को ट्रॉफी के पीछे दौड़ना पड़ा।

ट्रॉफी प्रजेंटेशन में क्या हुआ था?

28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत के बाद ट्रॉफी प्रजेंटेशन में 90 मिनट से अधिक की देरी हुई। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करते रहे, जबकि पाकिस्तानी टीम अपने ड्रेसिंग रूम चली गई। भारतीय टीम ने स्पॉन्सर द्वारा दिए गए व्यक्तिगत पुरस्कार स्वीकार किए, लेकिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर होटल चले गए।

इस विवाद ने क्रिकेट जगत में चिंता बढ़ा दी है और अब ICC से मामले में हस्तक्षेप की उम्मीद जताई जा रही है।