न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे निर्णायक तीसरे वनडे मुकाबले में युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने दबाव भरे हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी को संभाला। अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए रेड्डी ने खास अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वनडे करियर का पहला पचासा
नीतीश रेड्डी ने 54 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने विराट कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि 28वें ओवर में क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर विल यंग को कैच थमा बैठे। रेड्डी ने दो चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन की उपयोगी पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने रखा 338 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 338 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 337 रन बनाए। शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को झटके दिए, लेकिन मिचेल और फिलिप्स की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया।
मिचेल (137) और फिलिप्स (106) ने चौथे विकेट के लिए 219 रन जोड़े। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट था और भारत पूरी तरह हावी नजर आ रहा था, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए आक्रामक अंदाज अपनाया।
तेज गेंदबाजों की असरदार शुरुआत
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में हेनरी निकोल्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। आउटस्विंग होती गेंद पर निकोल्स चकमा खा गए और गेंद स्टंप से जा टकराई। अर्शदीप ने अपने 10 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट लिए।
हर्षित राणा ने भी अर्शदीप का अच्छा साथ निभाया और 3 विकेट झटके। उन्होंने डेवोन कॉनवे को लगातार तीसरी बार आउट किया। शुरुआती 10 ओवर में न्यूजीलैंड सिर्फ 47 रन ही बना सका और दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए।
मिचेल-फिलिप्स ने पलटा मुकाबला
विल यंग ने हर्षित पर छक्का लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपक लिया। इसके बाद मिचेल और फिलिप्स ने जिम्मेदारी संभाली। मिचेल ने कुलदीप यादव पर बड़े शॉट लगाकर रन गति बढ़ाई, जबकि फिलिप्स ने मध्यम और तेज गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखा।
होल्कर स्टेडियम की छोटी बाउंड्री का दोनों बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। फिलिप्स को एक जीवनदान भी मिला, जब हर्षित राणा उनसे कैच नहीं पकड़ सके। इसके बाद उन्होंने सिराज और अर्शदीप पर लगातार बड़े शॉट लगाए।
आखिरी ओवरों में भारत की वापसी
मिचेल ने जडेजा की गेंद पर सिंगल लेकर सीरीज का लगातार दूसरा शतक पूरा किया। 40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तेजी से बढ़ता गया, लेकिन अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। मोहम्मद सिराज ने मिचेल को 137 रन पर आउट किया, जबकि अर्शदीप ने फिलिप्स और जैक फॉल्क्स को पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने मिचेल हे को एलबीडब्ल्यू किया।
माइकल ब्रेसवेल ने अंत में नाबाद 28 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को 330 रन के पार पहुंचाया और टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए।