ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा के साथ ही रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी का अध्याय समाप्त हो गया है। चयनकर्ताओं ने वनडे प्रारूप में नई शुरुआत करते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। गिल भारत के 28वें वनडे कप्तान बने हैं। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने करियर की फेयरवेल सीरीज खेल सकते हैं।
कप्तानी खोने के बाद रोहित का पहला बयान
कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी। मुंबई में आयोजित सीएटी (CEAT) क्रिकेट अवॉर्ड्स समारोह के दौरान रोहित ने कहा,
“मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद रहा है। वहां का माहौल, दर्शकों का जोश और क्रिकेट के प्रति जुनून अद्भुत है। ऑस्ट्रेलिया में खेलना मेरे लिए हमेशा एक खास अनुभव रहा है।”
रोहित के इस बयान से साफ झलकता है कि कप्तानी जाने के बावजूद उनका जोश और आत्मविश्वास बरकरार है। क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि यह अनुभव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
टीम इंडिया के लिए रोहित की अहम भूमिका बरकरार
कप्तान पद से हटने के बावजूद चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है। उनके अनुभव और स्थिर बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तैयारियों की झलक से यह भी स्पष्ट है कि रोहित इस दौरे को लेकर पूरी तरह फोकस्ड हैं और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने कोच गौतम गंभीर की तारीफ की
सीएटी अवॉर्ड्स समारोह में ही टीम इंडिया के टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को ‘टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर’ सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की जमकर प्रशंसा की। वरुण ने कहा,
“गंभीर सर ने टीम में ऐसी मानसिकता विकसित की है जिसमें हार मानने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने हमें मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने और हर मैच को जीतने के इरादे से खेलने की प्रेरणा दी है। जब वह आसपास होते हैं, तो औसत प्रदर्शन की गुंजाइश ही नहीं रहती।”
गंभीर की यह नई सोच और रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों का अनुभव, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की ताकत को और बढ़ा सकता है।