नई दिल्ली: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। इस मौके पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, कोच अमोल मजूमदार और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास मौजूद रहे।

कोच मजूमदार बोले— बेटियों की मेहनत रंग लाई
बातचीत की शुरुआत टीम के कोच अमोल मजूमदार ने की। उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, “हम यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भारत की बेटियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया है। पिछले दो वर्षों से इन खिलाड़ियों ने लगातार मेहनत की, हर अभ्यास सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। आज उनकी मेहनत का फल पूरे देश को मिला है।”

हरमनप्रीत कौर ने साझा की भावनाएं
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “सर, मुझे अब भी याद है जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हमारे पास ट्रॉफी नहीं थी। आज यह ट्रॉफी लेकर आना हमारे लिए गर्व की बात है। आपकी मौजूदगी ने हमारी खुशी को और बढ़ा दिया है। हम चाहेंगे कि आगे भी आपकी प्रेरणा हमें मिलती रहे।”

पीएम मोदी बोले— ट्रोलिंग के बावजूद टीम ने मनोबल बनाए रखा
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “आप सबने वाकई में बहुत बड़ा काम किया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावना है। जब टीम अच्छा खेलती है तो पूरा देश खुश होता है, और जब कुछ गलत होता है तो आलोचनाएं भी होती हैं। तीन मैच हारने के बाद भी आपने हिम्मत नहीं हारी, यही असली ताकत है।”

मंधाना ने पीएम को बताया प्रेरणास्रोत
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, “2017 में जब हम ट्रॉफी नहीं ला पाए थे, तब आपके शब्दों ने हमें बहुत प्रेरित किया था। तब से लेकर अब तक हमने कई बार असफलताओं का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पहला वर्ल्ड कप हमने भारत की धरती पर जीता। आप हमेशा से हम सबके लिए प्रेरणा रहे हैं, और हम कोशिश करेंगे कि देश का नाम आगे भी रोशन करें।”

इस मुलाकात में पीएम मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह जीत न केवल क्रिकेट की, बल्कि हर भारतीय बेटी की प्रेरणा का प्रतीक है।