नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को उनके संन्यास पर पत्र लिखकर सम्मानित किया है। पुजारा ने इस पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि संन्यास के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रशंसा पत्र पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्रिकेट करियर की यादों, मिले स्नेह और प्रशंसा को वह जीवन भर संजोकर रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के योगदान को याद करते हुए लिखा कि क्रिकेट के छोटे प्रारूपों के दौर में उन्होंने लंबे प्रारूप की अहमियत और सुंदरता को बनाए रखा। उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और कठिन परिस्थितियों में टिके रहने की क्षमता ने उन्हें भारतीय टीम का मजबूत आधार बनाया। पीएम ने विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत का उल्लेख किया, जिसमें पुजारा के प्रदर्शन ने निर्णायक भूमिका निभाई थी।

मोदी ने आगे लिखा कि पुजारा के करियर में कई उपलब्धियां और सम्मान जुड़े हैं, लेकिन आंकड़ों से परे उनकी उपस्थिति ने टीम और प्रशंसकों को यह भरोसा दिया कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र क्रिकेट के साथ पुजारा का गहरा जुड़ाव और राजकोट को क्रिकेट के मानचित्र पर स्थापित करने में उनका योगदान भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहेगा।

https://twitter.com/cheteshwar1/status/1962105240519614692

प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि पुजारा के पिता और परिवार को उन पर गर्व होगा। साथ ही, अब एक कमेंटेटर के रूप में उनकी गहन समझ क्रिकेट प्रेमियों के लिए उपयोगी साबित होती रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पुजारा आगे भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय करियर
चेतेश्वर पुजारा ने भारत की ओर से 103 टेस्ट और 5 वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन रहा। वनडे में उन्होंने 51 रन बनाए। इसके अलावा, पुजारा आईपीएल में 30 मुकाबलों में 390 रन बना चुके हैं। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था।