पर्थ। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज़ की शुरुआत टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रही। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और मेहमान टीम को 9 विकेट पर सिर्फ 136 रन पर समेट दिया गया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में रविवार को खेला गया यह मुकाबला कई मायनों में खास था। पहली बार भारतीय टीम इस मैदान पर वनडे खेल रही थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को यहां अब तक कोई जीत नहीं मिली थी। टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई, लेकिन दोनों दिग्गज बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स का दबदबा, भारतीय टॉप ऑर्डर धराशायी
भारतीय बल्लेबाजी की कहानी शुरुआत से ही संघर्ष भरी रही। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (1/22) और जोश हेजलवुड (2/20) ने पिच की नमी का भरपूर फायदा उठाते हुए शुरुआती झटके दिए। रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए। कप्तान शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (11) भी विकेट पर टिक नहीं सके।
बारिश ने मैच को चार बार बाधित किया और अंततः मुकाबले को 26 ओवर प्रति पारी तक सीमित कर दिया गया। भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल (31) और नीतीश रेड्डी (19 नाबाद) ने कुछ देर संघर्ष किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल ओवन और मैथ्यू कूहनेमन ने दो-दो विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में पूरी की जीत
डकवर्थ-लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 21.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श (46 नाबाद) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और जोश फिलिपे (37) के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। डेब्यू कर रहे मैथ्यू रेनशॉ ने भी नाबाद 21 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
गौरतलब है कि यह ऑस्ट्रेलिया की पर्थ के इस मैदान पर पहली वनडे जीत रही। वहीं, शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान यह शुरुआत निराशाजनक रही, हालांकि सीरीज़ में अभी दो मैच बाकी हैं।