एशिया कप टीम चयन पर सवाल, गौतम गंभीर पर पूर्व क्रिकेटर रमेश ने लगाये आरोप

एशिया कप 2025 के लिए हाल ही में घोषित टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया। दोनों खिलाड़ियों का नाम न देखकर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए। इसी मुद्दे पर पूर्व भारतीय ओपनर सदागोपन रमेश ने मुख्य कोच गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गंभीर उन्हीं खिलाड़ियों को तरजीह देते हैं, जो उन्हें पसंद आते हैं।

रमेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गंभीर जिन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं, उनका पूरा समर्थन करते हैं, लेकिन जिन्हें पसंद नहीं करते उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर मिली ड्रॉ सीरीज को भी एक बड़ी उपलब्धि मानने पर सवाल उठाए और कहा कि विदेशी धरती पर लगातार जीत की शुरुआत विराट कोहली और रवि शास्त्री के दौर में ही हो चुकी थी।

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि गंभीर की सबसे बड़ी उपलब्धि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत है, जिसमें श्रेयस अय्यर ने अहम योगदान दिया था। इसके बावजूद अय्यर को मौजूदा चयन में नज़रअंदाज़ किया जाना गलत है। वहीं, जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और उन्हें सभी फॉर्मेट में मौका दिया जाना चाहिए। स्टैंडबाय में रखना उनकी प्रतिभा के साथ अन्याय है।

श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी भी की। इस सीजन में अय्यर ने 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here