जामनगर। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार की मंत्री रिवाबा जडेजा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में रिवाबा जडेजा ने भारतीय क्रिकेटरों पर विवादित टिप्पणी की है, जिससे फैंस और क्रिकेट जगत में चर्चा शुरू हो गई है।

जुबान फिसली और विवाद खड़ा हुआ

एक कार्यक्रम में रिवाबा जडेजा जडेजा की प्रशंसा कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि उनके पति को विदेशी दौरे जैसे लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिलता है, लेकिन उन्होंने कभी किसी नशे या गलत आदत का सहारा नहीं लिया क्योंकि वह जिम्मेदार हैं।

इसके साथ ही उन्होंने अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर विदेशी दौरों में गलत गतिविधियों का आरोप लगाया। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। रिवाबा ने कहा कि जडेजा पर कोई रोक नहीं है, लेकिन उन्होंने नैतिकता और जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए ऐसा नहीं किया।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर की विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हैं। उन्हें अक्टूबर 2026 में गुजरात की मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। यह उनका पहला कार्यकाल है, और वे 2022 विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर चुकी हैं।

आईपीएल में अब राजस्थान के लिए खेलेंगे जडेजा

आईपीएल 2026 में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। वे पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। राजस्थान ने उन्हें मिनी नीलामी से पहले सैंजू सैमसन के बदले ट्रेड किया है। जडेजा ने 2008 में राजस्थान की तरफ से ही आईपीएल डेब्यू किया था और अब वे एक बार फिर टीम के लिए खेलेंगे।