भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में दमदार बल्लेबाजी करने के बाद रोहित ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

रोहित ने यह उपलब्धि अपने युवा साथी शुभमन गिल और अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को पछाड़कर हासिल की। नवीनतम रैंकिंग में रोहित 781 रेटिंग पॉइंट के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गिल तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चमका हिटमैन का बल्ला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला। पहले मैच में भले वे रन नहीं बना पाए, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगाया और तीसरे मैच में शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए, जिससे उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया।

सबसे ज्यादा उम्र में बने नंबर 1 बल्लेबाज

इस उपलब्धि के साथ ही रोहित शर्मा ने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम 38 साल 182 दिन की उम्र में पाया। रोहित ने 18 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और अब पहली बार वनडे में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं।

सिर्फ पांच भारतीयों को मिला है यह सम्मान

रोहित शर्मा से पहले केवल चार भारतीय बल्लेबाज ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं — सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल। अब रोहित शर्मा भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं।

नडे करियर में दमदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अब तक 276 वनडे मैचों में 11,370 रन बनाए हैं। उनका औसत 49.22 है और वे 33 शतक व 59 अर्धशतक लगा चुके हैं। लंबे समय से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के लिए चर्चित रोहित अब विश्व क्रिकेट के शिखर पर हैं।