संजीव गोयनका का बड़ा फैसला: बदलेगा अपनी टीम का नाम और जर्सी का रंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मालिकाना हक रखने वाली आरपीएसजी ग्रुप अब इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड लीग’ में भी बड़ा बदलाव करने जा रही है। समूह के प्रमुख संजीव गोयनका ने ‘मैनचेस्टर ओरिजिनल्स’ फ्रेंचाइज़ी में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है और अब इस टीम का नाम और पहचान दोनों ही बदली जाएगी।

मैनचेस्टर सुपर जायंट्स के नाम से उतरेगी टीम
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह इंग्लिश टीम वर्ष 2026 से ‘मैनचेस्टर सुपर जायंट्स’ के नाम से मैदान में उतरेगी। संजीव गोयनका पहले से ही लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL) और डरबन सुपर जायंट्स (SA20) जैसे फ्रेंचाइज़ियों के मालिक हैं और अब उनकी यह तीसरी बड़ी टीम होगी।

जर्सी का रंग भी बदलेगा
फ्रेंचाइज़ी का सिर्फ नाम ही नहीं, बल्कि उसका लुक भी नया होगा। फिलहाल टीम की जर्सी काले रंग की है, जिसे बदलकर नीला किए जाने की चर्चा है—जो गोयनका की बाकी टीमों से मेल खाता है।

935 करोड़ में हुई डील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरपीएसजी ग्रुप ने 24 जुलाई को यह डील मैनचेस्टर में लगभग 935 करोड़ रुपये में की है। हालांकि इस सौदे पर लंकाशर क्रिकेट क्लब की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है।

जॉस बटलर, फिल सॉल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा
गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में खेल चुके जॉस बटलर ‘द हंड्रेड’ में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए उतरते हैं। इसके अलावा फिल सॉल्ट, हेनरिक क्लासेन और जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं। वहीं महिला टीम में सोफी एक्लेस्टोन, बेथ मूनी, अमेलिया केर और डिएंड्रा डॉटिन जैसे नाम शामिल हैं।

गोयनका ने जताया सम्मान और भरोसा
टीम के अधिग्रहण के बाद संजीव गोयनका ने कहा, “हम लंकाशर क्रिकेट की विरासत का आदर करते हैं और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का अपने परिवार में स्वागत करते हैं। हमारा प्रयास होगा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ मजबूत रिश्ता बनाए रखें।”

स्थानीय अध्यक्ष का भी बयान
वहीं मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के चेयरमैन जेम्स शेरिडन ने कहा कि RPSG ग्रुप के साथ साझेदारी से टीम को वैसी ऊंचाई मिलेगी जैसी LSG को मिली है। उन्होंने इंग्लैंड के क्रिकेट प्रेमियों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने की उम्मीद जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here