कटक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शुभमन गिल को ओपनिंग स्लॉट पर वापस लाना सिर्फ फॉर्म का मामला नहीं, बल्कि टीम की संतुलन और रणनीति का निर्णय है। इस फैसले के चलते संजू सैमसन फिलहाल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।
शुभमन गिल करीब एक साल के बाद टी20 फॉर्मेट में लौटे हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें ओपनिंग का जिम्मा दे रहा है। सूर्यकुमार ने कहा, "संजू ने पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ओपनिंग की जिम्मेदारी के मामले में गिल की वापसी जरूरी थी। सलामी बल्लेबाजों के अलावा सभी खिलाड़ियों को किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार रहना होगा।"
संजू सैमसन की स्थिति अभी भी टीम की योजना का हिस्सा है, लेकिन उन्हें मिडल ऑर्डर या फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। सूर्यकुमार ने कहा, "जितेश शर्मा और संजू दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण विकल्प हैं। किसी भी खिलाड़ी को फ्लेक्सिबल होना होगा, जिससे टीम को मैच में हर स्थिति के लिए तैयार रखा जा सके।"
टीम का लक्ष्य स्पष्ट है: टी20 वर्ल्ड कप 2026। कप्तान ने बताया कि आगामी सीरीज में टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे और फोकस खेलने की स्टाइल और रणनीति पर है।
फिटनेस अपडेट के अनुसार, शुभमन गिल पूरी तरह स्वस्थ हैं और गर्दन की चोट से उबर चुके हैं। हार्दिक पांड्या भी टी20 में वापसी कर चुके हैं। टीम आज कटक में प्रैक्टिस करेगी ताकि पिच और परिस्थितियों के अनुसार तैयारी पूरी की जा सके।