आईपीएल 2026 की ट्रेड विंडो खुलने से पहले ही भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम चर्चा में है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज के रूप में सैमसन की संभावित ट्रेडिंग को लेकर सर्कल में अटकलों का बाजार गर्म है।

फ्रेंचाइजियों को प्रस्ताव भेजे गए
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन ने कुछ समय पहले टीम प्रबंधन से ट्रेड या रिलीज की औपचारिक मांग की थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदले ने अन्य फ्रेंचाइजियों से संपर्क किया और उनके प्लेयर-टू-प्लेयर एक्सचेंज या संभावित सौदे पर चर्चा की।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बातचीत
सूत्रों के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी सैमसन में रुचि दिखा सकती है, लेकिन राजस्थान ने रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की मांग रखी, जिसे सीएसके ने स्वीकार नहीं किया। शिवम दुबे का नाम भी संभावित एक्सचेंज में था, लेकिन सीएसके ने उसे खारिज कर दिया।

अन्य फ्रेंचाइजियों में दिलचस्पी
कई अन्य टीमें भी सैमसन की स्थिति पर नजर रख रही हैं। हालांकि, अगर कोई ठोस ऑफर नहीं आता है, तो सैमसन अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ ही रह सकते हैं। आईपीएल नियमों के मुताबिक, अंतिम निर्णय फ्रेंचाइजी के पास होता है, खिलाड़ी केवल अनुरोध कर सकते हैं।

जोस बटलर विवाद की वजह से मतभेद
सैमसन और RR प्रबंधन के बीच मतभेद का एक बड़ा कारण जोस बटलर का रिलीज होना रहा। सैमसन ने पिछले सीजन से पहले बटलर को बनाए रखने की इच्छा जताई थी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि बटलर को छोड़ना उनके लिए मुश्किल फैसला था और यदि संभव होता तो नियम में बदलाव करते।

'रॉयल्स परिवार' के प्रति सम्मान
हालांकि मतभेदों के बावजूद, सैमसन ने हमेशा राजस्थान रॉयल्स के प्रति सम्मान बनाए रखा। उन्होंने कहा कि RR उनके लिए परिवार जैसा है और उन्होंने टीम में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की, जिसने उन्हें टॉप ऑर्डर में रिप्लेस किया।

अभी अनिश्चितता बनी हुई
राजस्थान अगर उपयुक्त सौदा नहीं पाती है तो सैमसन अगले सीजन में गुलाबी जर्सी पहन सकते हैं। फिलहाल मामला गंभीर ट्रेड वार्ता के स्तर तक पहुंच चुका है और बड़ी घोषणा की संभावना बनी हुई है।