भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब वे खतरे से बाहर हैं और तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान अय्यर को पसलियों में गंभीर चोट लग गई थी। यह हादसा तब हुआ जब वे बैकवर्ड प्वाइंट से दौड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेने का प्रयास कर रहे थे। गेंद को पकड़ने के दौरान जमीन पर गिरने से उनकी बाईं पसली पर जोरदार चोट लगी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि “25 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान चोट के बाद श्रेयस की तिल्ली में भी असर पड़ा था, जिसके चलते मामूली सर्जरी करनी पड़ी। अब रक्तस्राव पूरी तरह रुक चुका है और उनका उपचार सफल रहा है।”

बोर्ड ने सिडनी के डॉ. कौरौश हाघीगी और भारत के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला सहित पूरी मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने अय्यर के उपचार में अहम भूमिका निभाई। बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ी की हालत स्थिर है और वे आगे की निगरानी के लिए कुछ समय तक सिडनी में ही रहेंगे। फिट घोषित होने के बाद ही वे भारत लौटेंगे।

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर फिलहाल केवल वनडे प्रारूप में टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कमर की तकलीफ के कारण पिछले छह महीनों से टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है और हाल ही में टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, उनकी मैदान पर वापसी की सही तारीख फिलहाल तय नहीं है।