नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से करारी हार मिली, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतते हुए क्लीन स्वीप किया। पहले टेस्ट में कोलकाता में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

सीरीज हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम के लिए एकजुटता का संदेश दिया। गर्दन की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे गिल ने कहा कि टीम इस कठिन समय से सीख लेकर और मजबूत होकर वापसी करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “शांत समुद्र कभी सिखाते नहीं कि स्टीयर कैसे करना है, तूफान ही आपकी पकड़ मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर विश्वास रखेंगे और एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे।”

गौरतलब है कि गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान गर्दन में खिंचाव के कारण केवल चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और बाकी मैच से बाहर रखा गया। हालांकि वह गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम के साथ गए थे, लेकिन मैच से एक दिन पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया।