शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की करेंगे कप्तानी, अर्शदीप और हर्षित भी टीम में शामिल

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जोन की कमान सौंपी गई है। उनके साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी टीम में जगह दी गई है। यह तीनों खिलाड़ी 28 अगस्त से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईस्ट जोन के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।

गौरतलब है कि 9 से 28 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन प्रस्तावित है। यदि गिल, अर्शदीप और हर्षित को भारतीय टीम में शामिल किया जाता है, तो उन्हें नॉर्थ जोन की टीम से मुक्त कर दिया जाएगा।

गिल, अर्शदीप और हर्षित के विकल्प तैयार
शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। अब वह घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। यदि उन्हें एशिया कप के लिए चुना जाता है, तो उनकी जगह शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल किया जाएगा। इसी तरह, अर्शदीप सिंह की अनुपस्थिति में गुरनूर बरार को मौका मिलेगा, जबकि हर्षित राणा के स्थान पर अनुज ठकराल को टीम में लिया जाएगा।

नॉर्थ जोन की दलीप ट्रॉफी टीम इस प्रकार है
मुख्य खिलाड़ी: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकिब नबी, कन्हैया वाधवन (विकेटकीपर)।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here