नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने रविवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंधाना वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। यह उपलब्धि उनके खेल करियर का एक नया मील का पत्थर है।

भारतीय टीम इस समय महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मजबूत तरीके से की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60+ रन जोड़े और यह उनकी 14वीं 50+ साझेदारी भी साबित हुई।

क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय महिला टीम में अब तक सबसे अधिक 50+ रन की साझेदारी हरमनप्रीत कौर और मिताली राज के नाम है। दोनों ने 56 पारियों में 18 बार ऐसा किया। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने 21 पारियों में 14 बार 50+ साझेदारी दर्ज की है, जो उन्हें शीर्ष स्थान के बाद दूसरे स्थान पर लाती है।

भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी 50+ साझेदारियां:

बल्लेबाजी जोड़ी50+ साझेदारीपारी
हरमनप्रीत कौर और मिताली राज1856
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल1421
अंजुम चोपड़ा और मिताली राज1357
मिताली राज और पूनम राउत1334

आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट।

इससे स्पष्ट होता है कि मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी टीम के लिए कितनी महत्वपूर्ण साबित हो रही है। टीम की यह जोड़ी विश्व कप में भारत के लिए बड़ी पारी बनाने की क्षमता रखती है।