टी20 वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया को एक कड़ा सबक मिला है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी क्रम में किए गए अप्रत्याशित बदलावों का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा, और पूरी टीम 18.4 ओवर में केवल 125 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने अपने घातक स्पैल से भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने चार ओवर में मात्र 13 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए। भारत के लिए अभिषेक शर्मा (68 रन, 37 गेंद) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और हर्षित राणा (35 रन) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की, जिससे टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। लेकिन निचला क्रम कोई खास योगदान नहीं दे सका और पूरी टीम ढेर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत विस्फोटक रही। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पावरप्ले में ही भारतीय गेंदबाजी पर हमला बोल दिया। हेड 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मार्श ने 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुकाबले का रुख पलट दिया। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने अंत में दो लगातार विकेट लेकर थोड़ी उम्मीद जगाई, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 13.2 ओवर में हासिल कर लिया।

यह हार मेलबर्न में भारत की 17 साल बाद पहली पराजय है। पिछली बार 2008 में टीम इंडिया यहां ऑस्ट्रेलिया से हारी थी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। अब भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए बाकी तीनों मैच जीतने होंगे।