भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

टीम का नेतृत्व अब गिल के हाथों में होगा, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर केवल पूर्णकालिक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार को यह बड़ा निर्णय लिया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके बाद 23 और 25 अक्टूबर को दो और मैच खेले जाएंगे। इसके पश्चात 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज आयोजित होगी।

रोहित और कोहली की स्थिति
रोहित और कोहली ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के लिए अंतिम मुकाबला खेला था। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे में ही सक्रिय हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था और 2023 विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

श्रेयस अय्यर का प्रमोशन
श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम के चयन के बाद अजीत अगरकर ने बताया कि गिल को कप्तानी लंबी अवधि के लिए सौंपी गई है, ताकि आगामी विश्व कप 2027 और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में रणनीति के तहत टीम को तैयार किया जा सके।

हार्दिक-पंत और बुमराह को आराम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया। हार्दिक एशिया कप से पहले चोटिल हो गए थे, जबकि पंत की फिटनेस पूरी नहीं है। बुमराह को वनडे के लिए आराम दिया गया है, लेकिन टी20 टीम में उन्हें शामिल किया गया है।

इस दौरे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल की कप्तानी तथा लीडरशिप की परीक्षा भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक होगी।