भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ठीक पहले बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल गर्दन की गंभीर ऐंठन के चलते गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
BCCI ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी देते हुए बताया कि गिल की स्थिति में अपेक्षित सुधार न होने पर उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वे आगे की जांच के लिए मुंबई भेजे गए हैं।

गर्दन में दर्द कम नहीं हुआ, मेडिकल टीम ने जोखिम से किया इनकार

पहले टेस्ट के दौरान गिल की तकलीफ बढ़ गई थी। मैच की दूसरी सुबह उन्हें तेज दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद से उनकी हालत स्थिर नहीं हो सकी।
गुवाहाटी में गुरुवार को वह टीम प्रैक्टिस में भी शामिल नहीं हुए और शुक्रवार सुबह निर्धारित फिटनेस टेस्ट को मेडिकल टीम ने रद्द कर दिया। विशेषज्ञों की सलाह के लिए उन्हें तुरंत मुंबई रवाना किया गया।

पंत को सौंपी जाएगी कमान

कप्तान के उपलब्ध न होने की स्थिति में उपकप्तान ऋषभ पंत अब दूसरे टेस्ट में टीम की अगुवाई करेंगे। लगभग एक साल बाद पंत किसी टेस्ट मैच में नेतृत्व की भूमिका में दिखाई देंगे।
भारत सीरीज़ में 0-1 से पीछे है और यह मुकाबला जीतना उसके लिए बेहद अहम हो गया है।

पहले भी इसी समस्या से जूझ चुके हैं गिल

गर्दन की परेशानी गिल के लिए नई नहीं है। अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इसी कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। लगातार दो बार इस समस्या के उभरने से टीम मैनेजमेंट सतर्क है और वह दीर्घकालिक फिटनेस को प्राथमिकता दे रहा है।

कौन करेगा ओपनिंग? साई सुदर्शन की दावेदारी मजबूत

गिल के बाहर होने से टीम संयोजन को लेकर नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। पहले ही प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या अधिक है।
संभावित रिप्लेसमेंट साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नीतीश रेड्डी, तीनों लेफ्ट-हैंडर हैं।
दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर, जो पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, के खिलाफ इतने बाएं हाथ के बल्लेबाज उतारना जोखिम भरा हो सकता है। टीम बैलेंस पर विशेष ध्यान देना होगा।

भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि टीम किसी भी कीमत पर खिलाड़ियों की लंबी अवधि की फिटनेस से समझौता नहीं करेगी।
उन्होंने कहा,
“शुभमन बेहतर हैं, लेकिन ज़रा भी जोखिम नहीं लिया जाएगा। टीम ऐसे खिलाड़ी को मैदान में नहीं उतार सकती जो पूरी तरह फिट न हो।”
कोटक ने भरोसा जताया कि मौका मिलने पर कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बड़ा योगदान देने में सक्षम है।

जुरेल भी विकल्पों में, पर अंतिम निर्णय मेडिकल रिपोर्ट पर

रजत जुरेल के नंबर-4 पर खेलने से टीम के सामने कई संयोजन खुलते हैं, लेकिन कोच का कहना है कि अंतिम फैसला गिल की मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा।

भारत के सामने बढ़ी मुश्किल, गुवाहाटी टेस्ट बना निर्णायक मुकाबला

भारत 30 रन से पहला टेस्ट हारकर सीरीज़ में पीछे है। अब दूसरे टेस्ट में कप्तान के बाहर होने से दबाव और बढ़ गया है।
गुवाहाटी का मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा बदल गया है।