नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप का अंतिम लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है और अब उसका सामना 30 अक्टूबर को मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।

बारिश से प्रभावित 27 ओवर के इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी शानदार रही। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि श्री चरणी ने 23 रन में दो विकेट चटकाए। अमनजोत कौर, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला। भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट पर 119 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख्तर सबसे सफल बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 53 गेंद में 36 रन बनाए।

भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 126 रन का लक्ष्य मिला। जब भारतीय टीम ने पीछा करना शुरू किया, तो बारिश फिर बाधा बन गई। टीम ने 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे। ओपनर स्मृति मंधाना 34 और अमनजोत कौर 15 रन पर नाबाद रहीं।

खेल के दौरान कई घटनाएं भी हुईं। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना 24 गेंद में 9 रन बनाकर रन आउट हुईं, जबकि प्रतिका रावल का दायां टखना मुड़ने से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। बांग्लादेश ने 24वें ओवर में अपने पूरे रन की सेंचुरी पूरी की।

इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी और राधा यादव की अगुआई में प्रभावी प्रदर्शन ने टीम को मजबूत स्थिति में रखा, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी।