उज्जैन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने रविवार सुबह उज्जैन स्थित प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लेकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। दर्शन के बाद मंदिर समिति के उप प्रशासक एस. एन. सोनी ने दीप्ति शर्मा का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद व सम्मानित दुपट्टा भेंट किया।
दीप्ति शर्मा ने नंदी हॉल से विधिपूर्वक भगवान महाकाल का पूजन किया और आरती में सक्रिय भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के वातावरण का अनुभव करते हुए अपनी जीत की खुशी को आध्यात्मिक श्रद्धा के साथ साझा किया।
उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी दीप्ति शर्मा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में न केवल 58 रन बनाए, बल्कि 5 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए थे। उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम को पहला आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में यह विजय भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक क्षण साबित हुई। इस जीत में दीप्ति शर्मा का योगदान इतना महत्वपूर्ण रहा कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया, जो पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में इतिहास रचने वाला माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी उनके इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।