भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन रन आउट होकर दोहरा शतक बनाने से चूक गए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले सत्र के दौरान यशस्वी के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा।
यशस्वी ने पहले दिन नाबाद 173 रन बनाकर अपनी पारी शुरू की थी और दूसरे दिन दोहरा शतक बनाने के करीब पहुंचे। जेडन सील्स की गेंद पर शॉट खेलते समय उन्होंने शुभमन गिल के साथ दौड़ने का संकेत दिया, लेकिन गिल पीछे लौट गए, जिससे यशस्वी रन आउट हो गए। इस प्रकार वह 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आउट होने के बाद यशस्वी निराश और गुस्से में नजर आए।
यशस्वी के आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वह चुपचाप बैठे रहे। उनके रन आउट होने का कारण शॉट लेने के दौरान हुए संचार की कमी बताई जा रही है। भारत ने इस समय दो विकेट पर 318 रन बनाकर पारी जारी रखी।
भले ही यशस्वी दोहरा शतक बनाने में सफल नहीं हुए, उन्होंने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 155 रन बनाकर रन आउट हुए विजय हजारे का रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए भारत के चौथे सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में अपनी जगह बना ली है। इस सूची में शीर्ष पर संजय मांजरेकर हैं, जिन्होंने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 218 रन बनाकर रन आउट हुए थे।
यशस्वी की यह शानदार पारी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उत्साहवर्धक रही, और उनके प्रदर्शन ने टीम को मजबूत स्थिति में बनाए रखा।