पटना। बिहार सरकार ने राज्य के 43 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने की घोषणा की है। गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन को पुलिस महानिदेशक (DG) का पद प्राप्त हुआ है। वह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
इसके अलावा आठ पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) को पुलिस महानिरीक्षक (IG) में, 2012 बैच के 22 प्रवर कोटि के अधिकारियों को DIG में तथा 2013 बैच के 12 कनिष्ठ प्रशासनिक कोटि के अधिकारियों को प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है।
डीआइजी से आइजी तक प्रोन्नति
गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। यह प्रोन्नति एक जनवरी, 2026 या इसके बाद प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार, संजय कुमार, विवेकानंद और विकास बर्मन को डीआइजी से आइजी में पदोन्नति मिली है।
साथ ही उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यीवर सिंह, किम और निताशा गुड़िया को सशर्त आइजी पदोन्नति दी गई है। इन अफसरों को अगले चरण में मिड-करियर ट्रेनिंग फेज-4 के अंतर्गत अनिवार्य प्रशिक्षण लेना होगा।

22 आईपीएस अधिकारी बने डीआइजी
अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डा. इनामुल हक मेंगनू, आमिर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन (1), राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन (2), रमन कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, रमाशंकर राय, सुशील कुमार और दिलनवाज अहमद।

12 अधिकारियों को मिली प्रवर कोटि में प्रोन्नति
मनीष, जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, विशाल शर्मा, उपेन्द्र नाथ वर्मा, गौरव मंगला, डी अमरकेश, राकेश कुमार, बीना कुमारी, मो. सैफुर्रहमान, राजेश कुमार, पंकज कुमार और अशोक कुमार प्रसाद को प्रवर कोटि में पदोन्नति दी गई है।