दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH 27 फोर लेन पर सिमरी थाना क्षेत्र में गश्ती कर जलवारा से लौट रही डायल 112 का पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं दो पुलिस वाले गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए, इन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भर्ती कराया गया है। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने डीएमसीएच जाकर घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की है। मृत जवान की पहचान शेखर पासवान के रूप में हुई। वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था। वहीं घायल महिला पुलिस की जवान अर्चना कुमारी पूर्णिया जिला की रहनेवाली है वहीं घायल वाहन चालक जीके झा केवटी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। 

जलवारा गांव से गश्ती करके लौट रही थी गाड़ी

बताया जाता है डायल 112 की गाड़ी सिमरी थाना क्षेत्र के जलवारा गांव से गश्ती करके लौट रही थी। अचानक अनियंत्रित हो गई। जब तक ड्राइवर संभालता तबतक गाड़ी पानी भरे गड्ढे में डूब गई। इसमें एक पुलिस के जवान शेखर पासवान की मौत हो गई जबकि एक महिला पुलिस की जवान अर्चना कुमारी और चालक जीके झा गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इनका इलाज डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, सिटी एसपी अशोक कुमार एवं डीएसपी अमित कुमार ने घायल जवानों को रात्रि में ही अस्पताल जाकर घायलों से मिलकर उनका हाल जाना और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की है।

डायल 112 के पुलिस वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया

इस सम्बंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान डायल 112 के पुलिस वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है जिसमे एक जवान शेकर पासवान की मौत हो गई है वहीं चालक सहित दो जवान जख्मी हुए है जिनका इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है।