औरंगाबाद में स्थानीय लोगों ने एक महिला के शव को थाना गेट पर रखकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। मामला आमस थाना क्षेत्र के मदनपुर का है, जहां शनिवार को दोपहर बाद महिला के शव को थाना गेट पर रखकर उनके परिजनों ने मृतका के बेटे की हत्या करने बाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
अचानक बेटा हो गया था लापता, फिर मिली लाश
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 20 नवंबर 2024 की रात गया जिले के आमस थाना के सुग्गी गांव निवासी स्व. सुदर्शन सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह (29) घर से गायब था। उसका शव मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच-19 के किनारे रानीकुआं के पास एक पुल से 21 नवंबर को सुबह में पुलिस ने बरामद किया था। मामले को लेकर परिजनों ने मदनपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने मदनपुर थाना के पतेया गांव निवासी नंदू कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया।
बेटे की हत्या के सदमे में हुई मां की मौत
बेटे की मौत के बाद से मां गहरे सदमें में रह रही थी। इसी बीच शनिवार को दोपहर में मृतक चंदन कुमार सिंह की मां लिया देवी(51) की मौत हो गई। मां की मौत के बाद परिजन और सुग्गी गांव के ग्रामीणों के साथ मृतका के शव को लेकर दोपहर बाद मदनपुर आ गए। शव को मदनपुर थाना के गेट पर रखकर थाना का घेराव करने लगे। इस दौरान परिजनों ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताया और हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा। हत्या का मामला प्रमाणित होते ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने की त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने चले गए।