बिहार : बस मालिकों का अवैध टोल टैक्स वसूली के विरोध में प्रदर्शन

बेगूसराय में टैक्स वसूली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को बस मालिक जमकर प्रदर्शन कर रहे। ये प्रदर्शन बेगूसराय-खगड़िया फोरलेन एनएच 31 पर शाहपुर में नवनिर्मित टोल प्लाजा पर किया जा रहा। 10 अप्रैल से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू हुई है जिसके दो दिन बाद से ही विवाद गहराने लगा है। स्थानीय बस मालिकों ने टोल टैक्स के पास एनएच को जाम कर दिया है। उनका कहना है कि फोरलेन की सड़कें पूरी तरह से बनी नहीं हैं, लेकिन टैक्स लेना शुरू कर दिया गया है जो कि अवैध है।

प्रदर्शन कर रहे दर्जनों बस मालिकों का कहना है कि जहां-तहां कार्य चल ही रहा है, लेकिन इस बीच लाखो सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर के पास टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली शुरू हो गई। बस मालिक द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

पुलिस मौके पर समझाने में जुटी

विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस मालिकों को समझाने का प्रयास कर रही। इधर, जाम और प्रदर्शन की सूचना पर टोल प्लाजा के अधिकारी भी बस मालिकों से बातचीत में जुटे हैं। हालांकि चल रही बातचीत के बीच बस मालिक फिलहाल टोल वसूली बंद करने की मांग कर रहे हैं। बस मालिकों का स्पष्ट कहना है कि जब तक फोरलेन पूरी तरीके से तैयार नहीं हो जाए तब तक टोल टैक्स को बंद रखा जाए।

बस मालिक दे रहे नियमों का हवाला

प्रदर्शन कर रहे बस मालिक मुक्तिनाथ चौधरी, सुधीर कुमार , संजीव कुमार आदि ने एनएचएआई के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा नियम है कि जब तक फोरलेन की शुरुआत नहीं होती, तबतक टोल टैक्स वसूली नहीं किया जा सकता। यहां अवैध तरीके से बिना सड़क का निर्माण किए टोल टैक्स वसूले जा रहे जो अवैध है। वहीं एनएचएआई के अधिकारियों से इस मामले पर बातचीत करने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here