बिहार: इथेनॉल की खड़ी टैंकर में लगी आग, लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

दरभंगा में सड़क के किनारे खड़े टैंकर में अचानक आग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपने आगोश में ले लिया। घटना सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी स्थित NH 57 की है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन लोगों का कहना है कि टैंकर में थिनर होने के कारण आग जल्द फैला। आननफानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारीअग्निशमन विभाग को दी।  सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और फिर आग पर काबू पाया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे लगी आग 
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों और उस वक्त ढाबा पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिमरी स्थित ढाबा पर इथेनॉल से भरी टैंकर खड़ी थी। खड़ी टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर में आग लगते ही ढाबा पर हड़कंप मच गया। इस खौफनाक मंजर को देख वहां पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए, इस घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को देते हुए आग को काबू करने में जुट गए। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

पांच अग्निशमन की गाड़ियों ने मिलकर आग पर पाया काबू 
NHAI के पेट्रोलिंग इंचार्ज देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना रात के 11 बजे घटी है। इथेनॉल का टैंकर गोंडा से चलकर गोहाटी जा रहा था। उसी क्रम में खाना खाने के लिए चालक ने गाड़ी को ढाबा पर रोका। उसी क्रम में टैंकर में आग लग गई जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना मिलते ही हमारे रात्रि गश्ती की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद अग्निशमन दस्ता की 5 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here