बिहार: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू, बांग्लादेश के उद्योगपति बोले- यहां फैक्ट्री खोलेंगे

बिहार में बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो चुका है। दो दिवसीय यानी 13 और 14 दिसंबर को पटन के ज्ञान भवन में आयोगजन इस मेगा इंवेंट के जरिए महागठबंधन की सरकार देश-विदेश से आए उद्यामियों को लुभाने की कोशिश में जुट गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्याक्रम का शुभारंभ किया। उनकी मौजूदगी में कई एमओयू पर भी करार होगें। देशभर से आए 600 उद्यमी और 16 देश के प्रतिनिधि को बिहार उनके बिजनेस के लिए बेहतर विकल्प लग रहा है। 

बिहार में फूड प्रोसेसिंग में काफी संभावना है
इधर, बांग्लादेश से आए उद्योगपति अहसान चौधरी ने ज्ञान भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यहां का फल सबसे बेहतर है, अब फैक्ट्री खोलेंगे। इस वक्त देश में पांच फैक्ट्री हैं। इससे 45 हजार लोगों को जॉब मिली है। वहीं गोदरेज ग्रुप प्रेजिडेंट राकेश स्वामी ने कहा कि बिहार में फूड प्रोसेसिंग में काफी संभावना है। बिहार में मखाना और आम की अच्छी पैदावार होती है। फिलहाल हाजीपुर में हमारी एक यूनिट है। हमलोग और भी निवेश करने जा रहे हैं।

हमलोगों ने 4 हजार लोगों को घर पर ही काम दिया
वहीं देश के जाने-माने उद्योगपति तुषार जैन ने कहा कि बिहार में महज 65 दिनों में फैक्ट्री लग गई। एक फैक्ट्री में 43 यूनिट मैंने शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के लोग बिहार को पसंद करते हैं। फिलहाल हमलोग डेढ़ लाख प्रति महीना हम बैग बना रहे। अब यह और आगे बढ़ेगा। इतना ही नहीं हमलोगों ने 4 हजार लोगों को घर पर ही काम दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here