बिहार: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 7 घायल

पूर्णिया के इथेनॉल फैक्ट्री के पास भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक है। घटना के नगर थाना क्षेत्र के पूर्णिया-धमदाहा रोड पर हुई। शनिवार दोपहर बस और पैसेंजर्स से भरे टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज करीब 500 मीटर तक सुनाई दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

घटना के बाद बस चालक हो गया फरार  
इधर, घटना की सूचना मिलते ही के.नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और स्थानियों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर ऑटो और बस के नीचे से निकाला गया। घायलों को फौरन अस्पातल में भर्ती कराया गया। इसमें से एक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। के नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, बस और टेम्पो में टक्कर में 4 लोगों मौत हो गई। बस चालक घटना के बाद फरार हो गया। पूर्णिया-धमदाहा रोड पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया जा रहा है। मरने वालों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। बस के मालिक को भी थाना बुलाया गया है। सीसीवीटी फुटेज के जरिए बस चालक की तलाश की जा रहा रही है। 

Bihar News: 4 killed, 7 injured in road accident in Purnia; speeding bus rammed tempo

मरने वाले सभी एक ही गांव के, कोर्ट आ रहे थेमरने वालों की पहचान धमदाहा अनुमंडल के विशनपुर गांव निवासी डोमी उरांव, जितेंद्र उरांव, बापजा उरांव और अनुप लाल उरांव के रूप में हुई। वहीं राजेंद्र उरांव, दिनेंश उरांव, साधु उरांव, नुनुलाल उरांव, दशरथ उरांव और टेम्पो ड्राइवर मोहन शाह घायल हो गए। परिजनों का कहना है कि सभी लोग एक ही टेम्पो में बैठकर पूर्णिया सिविल कोर्ट आ रहे थे। इनलोगों का जमीन का विवाद चल रहा था। इसी की सुनवाई के लिए आ रहे थे। इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों बस चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here