बिहार में भागलपुर के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सरेआम एक इंटर के छात्र के सिर में गोली मार दी। परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरहट्टा चौक निवासी प्रियांशु कुमार मोदी (20) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि प्रियांशु कुमार रात के वक्त घर से बाहर निकला था। उसी दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। हालांकि घटना को लेकर कोई भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रहा है। बदमाशों ने प्रियांशु के सिर में गोली मारी जिससे वह सड़क पर गिर गया। तभी आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। फिर परिजन आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल में लेकर गए, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान में प्रियांशु की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु गुरहट्टा चौक में अपनी नानी के घर रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। वह दुकान से अपने घर जा रहा था। घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि पहले तीन युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की। फिर उनमें से एक बदमाश ने छात्र के सिर में गोली मार दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही प्रियांशु की नानी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले प्रियांशु का मोहल्ले के ही कुछ लड़कों के साथ सरस्वती पूजा में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस हत्या का कारण कहीं न कहीं उस विवाद से जुड़ा है।
घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर अजय कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को उच्च स्तरीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं, डीएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए जुट गई है जबकि जवान लड़के की मौत से परिजनों शोक छाया हुआ है।