बिहार: विधायक की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दरभंगा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पुर्णिया जिला के बनमनखी विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में विधायक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। फिलहाल उनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व मंत्री के नाक और सिर में चोट लगी है। घटना दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास की है। 

विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के साथ रहने वालों का कहना है कि विधायक पटना से पुर्णिया जा रहे थे इस दौरान दिल्ली मोड़ के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में वह घायल हो गये। आननफानन में लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here