बुधवार की सुबह बिहार के खगड़िया जिले में न केवल चौंकाने वाली घटना के साथ हुई, बल्कि बुरी तरह हिला देने वाली सूचना के साथ भी। पति-पत्नी के साथ तीन बेटियां मरी मिलीं। पति की लाश पेड़ से लटकी थी। उसे देखने के बाद जब लोग परिवार के बाकी सदस्यों को सूचना देने के लिए भागे तो सामने आया कि तीन बेटियों भी मरी हुई हैं और उनकी मां भी। घटना मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकनिया का है। अहले सुबह तीन बेटियों के साथ पति-पत्नी की भी लाश इस तरह मिली जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दोनों बेटे पहले गायब थे। पुलिस के आने पर सामने आए तो बयान दिया कि उनके पिता ने ही उनकी तीनों बहनों और मां की हत्या की है।
फोरेंसिक टीम घटनास्थल के लिए रवाना
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकनिया में बुधवार सुबह-सवेरे यह मामला सामने आया। तीनों लड़कियों सुमन कुमारी (18), अंचल कुमारी (16), रोशनी कुमारी (15) के साथ उनकी मां पूजा देवी (32) की गला रेतकर हत्या हुई है। तीनों बेटियों के पिता मुन्ना यादव (40) की लाश बाहर पेड़ से लटकी मिली। बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव हत्या के मामले में फरार चल रहा था। एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। भागलपुर से फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल की और रवाना हो चुकी है।
“हम छत से कूद गए, इसलिए बच गए जिंदा”
भागलपुर से फोरेंसिक टीम घटना स्थल के लिए निकल चुकी है। एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार समेत मानसी थाना पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली है। एसडीपीओ सुमित कुमार के अनुसार- “मुन्ना यादव के दो बेटे छत पर सोए थे, जो बच गए। उन्होंने बताया कि रात में माता-पिता के बीच किसी बात पर बहस हुई, जिसके बाद पिता ने तीनों बेटियों और पत्नी की दबिया से काटकर जान ले ली। पांचों बच्चे छत पर ही सोए थे। दोनों लड़कों ने छत से कूदकर जान बचाई।” पुलिस इस बयान के आधार पर आगे जांच कर रही है। पुलिस को यह बयान देने वाले दोनों बच्चे अंकित (12) और आदित्य (10) पुलिस की सुरक्षा में हैं।
घटना के चश्मदीद अंकित कुमार ने बताया कि उनके पिता मुन्ना यादव रात में घर आए। पहले उन्होंने उनकी मां की दबिया से हत्या कर दी। फिर वह छत पर आए और वहां सो रही दो बहनों की गर्दन पर दबिया से हमला कर उन्हें मार डाला। फिर मुन्ना यादव ने उसे भी पकड़ लिया। लेकिन किसी तरह वह दोनों भाई अपने पिता के चंगुल से छूट गए और भाग कर अपनी जान बचाई। इसी बीच उनकी बड़ी बहन जग गई और जान बचाकर नीचे भागने लगी। लेकिन उनके पिता ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसे भी दबिया से काट दिया।
पटेदार की हत्याकर चल रहा था फरार
परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव ने पिछले साल लड्डू चौधरी नाम के पटेदार की हत्या कर दी थी। जिसके बाद वो फरार था। मुन्ना यादव के बेटे ने बताया कि वह कभी कभी घर आता था। वह जब मंगलवार की रात घर आया तो किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। इसी गुस्से में उसने अपनी पत्नियों और बेटियों की हत्या कर दी और फिर उसने ख़ुदकुशी कर ली।