राजधानी की सड़कों पर लहरिया कट बाइकर्स का आतंक है। इनकी मौत हो, न हो; इनके कारण दूसरे मरते रहते हैं। पुलिस की नजर सामान्य तौर पर गाड़ी चलाने वालों पर ही रहती है। लेकिन, अब शायद बिहार पुलिस जागे। क्योंकि, राज्य के मुखिया को लहरिया कट बाइकर्स ने डरा दिया। सड़क पर पैदल चल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में लहरिया कट बाइकर्स ऐसे घुसे कि सीएम झटके से फुटपाथ पर चढ़ गए।
बाइकर्स से पूछताछ की जा रही
मसला मुख्यमंत्री का था, इसलिए झटपट पुलिस एक्टिव हुई। बाइकर्स को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही कि उसकी मंशा क्या थी? इधर, सूचना मिलते ही पटना SSP राजीव मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम मालमे की जांच कर रही है।