बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले छह सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले राज्य में छह सीनियर IAS अधिकारियों के ट्रांसफर की खबर सामने आई है। गृह विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन छह अधिकारियों में से दो को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

1998 बैच के IAS नर्मदेश्वर लाल को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर थे। नर्मदेश्वर लाल अब सामान्य प्रशासन विभाग में प्रदत्त जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

2008 बैच के IAS बी. कार्तिकेय धनजी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें उद्योग विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2014 बैच के IAS रजनीश कुमार सिंह को सहयोग समिति का निबंधक नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर तैनात थे। इसके अतिरिक्त वह अपर निदेशक (कार्यक्रम अनुश्रवण), बिहार विकास मिशन, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे।

2016 बैच के IAS अंशुल अग्रवाल को निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार, पटना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here